प्रदेश में निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की तैयार होगी रिपोर्ट कार्ड

 

 रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को अब निजी स्कूलों की तर्ज पर ही बहुआयामी प्रगति पत्रक (होलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड) दिया जाएगा। पहली से 12वीं तक के बच्चों के लिए यह व्यवस्था होगी। स्कूल शिक्षा सचिव डा. एस. भारतीदासन ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) को निर्देशित किया है। बहुआयामी प्रगति पत्रक में सभी विषयों में मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक, वार्षिक आकलन में प्रोजेक्ट, प्रायोजना कार्यों के अंकों को जोड़कर ग्रेड दिया जाएगा। कक्षा में स्थान ग्रेड के आधार पर दिया जाएगा।