नई दिल्ली, India vs England टी20 सीरीज का दूसरा मैच शनिवार (9 जुलाई) को खेला जाना है। इस मैच के लिए टीम में विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो रही है। पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में दीपक हुड्डा और सूर्यकुमार यादव ने जिस अंदाज में बैटिंग की, उसे देखते हुए विराट कोहली की प्लेइंग XI में जगह पर खतरा मंडराने लगा है। विराट टी20 इंटरनेशनल में तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय में उनका स्ट्राइक रेट और अप्रोच दोनों ही सवालों के घेरे में रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को दूसरे मैच के जरिए पांच महीने बाद टी20 क्रिकेट में वापसी कर रहे भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर लंबी खराब फॉर्म से निजात पाने का भारी दबाव होगा। कोहली ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच फरवरी में खेला था। अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद से वह सिर्फ दो टी20 मैच खेले हैं।
AD2
Social Plugin