रिषभ पंत ने 89 गेंदों पर शतक पूरा किया

 रिषभ पंत युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत के ताबड़तोड़ शतक और रवींद्र जडेजा के अर्धशतक के दम पर भारतीय टीम पिछली साल की अधूरी सीरीज के पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट के वर्षा से बाधित पहले दिन शुक्रवार को वापसी करने में सफल रही। अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और युवा मैथ्यू पाट्स की लहराती गेंदों के आगे एक समय 98 रन तक आधी भारतीय टीम पवेलियन लौट चुकी थी, लेकिन इसके बाद पंत और जडेजा ने मोर्चा संभाला और दोनों ने छठे विकेट के लिए सिर्फ 239 गेंदों पर 222 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पंत 111 गेंदों पर 19 चौकों व चार छक्कों की मदद से 146 रन बनाकर आउट हुए, जबकि जडेजा 163 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 83 रन बनाकर नाबाद हैं। इन दोनों के चलते भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट पर 338 रन बनाए थे। रिषभ पंत ने 89 गेंदों पर शतक पूरा किया, जो किसी भी भारतीय विकेटकीपर का सबसे तेज शतक है। इससे पहले महेंद्र सिंह धौनी ने 2006 में फैसलाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ 93 गेंदों पर शतक जड़ा था। इस शानदार पारी के बाद रिषभ पंत का नाम ट्रेंड करने लगा। लोग उनकी तुलना ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धुरंधर विकेट कीपर एडम गिलक्रिस्ट से करने लगे हैं।