भिलाई । भिलाई इस्पात संयंत्र के अफसरों को गुरुवार को बड़ी सौगात मिली। संयंत्र के विभिन्न विभागाें में विभिन्न पदाें में पदस्थ 415 अफसरों की पदोन्नत का आदेश जारी कर दिया गया। ई-1 से ई-7 तक के पदोन्नति आदेश में क्रमश: 17 डिप्टी मैनेजर, 26 मैनेजर, 173 सीनियर मैनेजर, 129 सहायक महाप्रबंधक, 24 उप महाप्रबंधक तथा 46 महाप्रबंधक बनाये गये हैं। एक समारोह में संयंत्र केे निदेशक प्रभारी ने उप महाप्रबंधक से महाप्रबंधक बने 46 अफसरों को पदोन्नति आदेश पत्र सौंपा। बताया जा रहा है कि भिलाई में पहली बार इतने अफसर एक साथ पदोन्नत हुए हैं।
AD2
Social Plugin