G-7 के राष्ट्र प्रमुखों को पीएम मोदी ने राम दरबार गिफ्ट किए

 

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी में आयोजित G-7 देशो के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। यहां प्रधानमंत्री मोदी ने अमरिका, ब्रिटेन समेत कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान के राष्ट्र प्रमुखों के साथ वार्ता की। इसी दौरान का वह वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ है जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, पीएम मोदी को देखर लपककर उनकी ओर आते हैं और मिलते हैं। इस शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री ने सभी राष्ट्र प्रमुखों को भारत को दुनिया में पहचान दिलाने वाली अनूठी चीजें गिफ्ट की। इनमें रामायण थीम वाली डोकरा कला, टेबल टॉप, टी सेट और जरी जरदोजी बॉक्स भी शामिल हैं। पीएम मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो को यूपी के वाराणसी में बना लाकरवेयर राम दरबार उपहार में दिया। यह दरबार विशेष गूलर (वानस्पतिक नाम: फिकस रेसमोसा) की लकड़ी पर बना है।