रायपुर जिला प्रशासन की ओर से चिटफंड कंपनियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है

 

 रायपुर । छत्‍तीसगढ़ के रायपुर जिला प्रशासन की ओर से चिटफंड कंपनियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। 12 कंपनियों के संचालकों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। साथ ही कुछ कंपनियों की संपत्ति नीलामी के मामले कोर्ट में लंबित है। बताया जा रहा है कि 17 कंपनियों की संपत्ति नीलाम होना बाकी है, जिससे प्रशासन को 25 करोड़ रुपये मिलेंगे। इस माह के आखिरी तक कुछ कंपनियों की संपत्तियों को नीलाम करने की तैयारी की जा रही है।