दंतेवाड़ा के प्राथमिक स्कूल के टीचर अनपढ़ो की तरह

 

दंतेवाड़ा। छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में प्राथमिक स्कूल में दिखी अजीबो गरीब स्थिति। यहां पर स्कूल में माह के नाम भी गलत लिखे हुए हैं, वहीं शिक्षकों को इसका पता तक नहीं है। नवंबर के बाद चार्ट में सितंबर लिखा है। हफ्ते के सात दिन जो स्कूल में अंग्रेजी में लिखे हुए हैं वह भी गलत लिखा हुआ है। गीदम ब्लाक के झोड़ियाबडाम प्राथमिक शाला में महीने और दिनों तक के नाम चार्ट में नही लिखे गए हैं। सबसे खराब स्थित तब देखने को मिली जब इस स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक और शिक्षिका से कहां गलती है, यह बताने कहा गया तो दोनों शिक्षक नहीं बता पाए। नवंबर के बाद हिदी में सितंबर और अंग्रेजी में दिसंबर कैसे लिखा गया। इस पर स्कूल में मौजूद शिक्षक ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रवास के दौरान हड़बड़ी में गड़बड़ी हो गई।जिस स्कूल में दिनों और महीनों के नाम गलत लिखे हों वहां अंग्रेजी की पढ़ाई भी होती है और इन्ही शिक्षकों के द्वारा शिक्षा दी जाती है। ऐसे में जिले में बच्चों को कैसी शिक्षा दी जा रही है, इसका अंदाज लगाया जा सकता है।