सराईपाली विधानसभा के दूरस्थ वनाचंल ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन के तहत ठेकेदार द्वारा किया जा रहा घटिया निर्माण कार्य

 

सराईपाली/ केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी  प्रधानमंत्री नल जल योजना का लाभ सरायपाली विकास खंड के दूरस्थ वनाचंल ग्राम पंचायत छिबर्रा के आश्रित ग्राम अमलीपदर और पुजारीपाली में नल जल विस्तार कार्य में गुणवत्ता विहीन घटिया पाईप का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे बार बार पाईप फट जाने से ग्रामीणों को पेयजल की गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है। यहाँ पानी टंकी से लेकर घर घर नल लगा दिया गया है। मगर इन गाँव वालो को इस गर्मी में पानी नसीब नहीं हो पा रहा है। ठेकेदार द्वारा घटिया पाईप लगाने के वजह से पाईप लिकेज हो रहा है, और पानी ग्रामीणों के घर तक नहीं पहुंच रहा है। इन दोनों गाँवों में जल प्रदाय योजना की लागत का सुचना बोर्ड तक नहीं लगाया गया है। वही ग्रामीण पानी के लिए दर दर भटकने को मजबूर है। ग्रामीण  इसकी शिकायत लेकर विभागीय अधिकारी के पास जाते हैं तो अधिकारी सुनने को तैयार नहीं होते। केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण हर घर जल पहुंचाने वाली योजना में घोर लापरवाही बरते जाने पर भी जनप्रतिनिधि खामोश क्यों है ये समझ से परे है। लगता है जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों और सरकार ने सांठगांठ कर ठेकेदारों को खुलेआम मलाई खाने की छूट दे रखी है।