छत्‍तीसगढ़ में सियासत तेज ईडी की पूछताछ पर


  रायपुर । कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के बाद छत्तीसगढ़ में सियासी पारा चढ़ गया है। कांग्रेस सरकार के मंत्री से लेकर प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस नेताओं ने ईडी की कार्रवाई को पक्षपातपूर्ण बताया है। रायपुर में कांग्रेस के नवसंकल्प शिविर के बाद मीडिया से चर्चा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि राहुल गांधी देश के अकेले विपक्षी नेता हैं, जो बेखौफ होकर केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक खड़े रहे हैं। सरकार ने बौखलाकर ईडी के पीछे छिपकर देश की निडर आवाज पर हमला बोला है। ये हमला विपक्ष की उस निर्भीक आवाज पर है, जो जनता के सवालों को दृढ़ता से सरकार के समक्ष रखते हैं। मरकाम ने कहा कि भाजपाई सत्ता की एजेंसियों के डर से कितने ही लोगों ने समझौता कर लिया और माफीनामा देकर भाजपा में शामिल हो गए। यह हमला जनता के मुद्दों पर है, सिर्फ कांग्रेस या राहुल गांधी पर नहीं है। यह हमला बेरोजगारों, गरीबों, मध्यम वर्ग, नौकरीपेशा, महिलाओं, युवाओं, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों पर है। यह हमला देश के संविधान से जुड़े मुद्दों पर सवाल पूछने पर है। भाजपाई आतंक के खिलाफ कांग्रेसी न डरेंगे, न झुकेंगे, न दबेंगे।