प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के केस

 

रायपुर।  छत्‍तीसगढ़ में एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के केस ने प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इसे लेकर छत्‍तीसगढ़ सरकार अलर्ट हो गई है। प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लोगों से कोरोना से बचाव के लिए गाइड लाइन का पालन करने का आग्रह किया।मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग को बूस्टर डोज का टीकाकरण बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं। छत्‍तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की बात करें तो 131 नए मरीज संक्रमित मिले हैं। पिछले 22 दिनों में 951 कोरोना संक्रमित मिले हैं। यह स्थिति पिछले दो महीने में सर्वाधिक है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रायपुर में सर्वाधिक 29 मामले आए हैं। वहीं दुर्ग में 21, सरगुजा में 16, कोरिया में 11, सूरजपुर में आठ, कबीरधाम, जशपुर में पांच-पांच, राजनांदगांव, बालोद, महासमुंद, मुंगेली, बलरामपुर समेत अन्य जिलों में मरीज मिले हैं।