जल प्रदूषण बढ़ा उद्योगों और शहरीकरण से

 

 रायपुर।  छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ा औद्योगिक प्रदूषण और बेतरतीब शहरीकरण ने शहरों के पेयजल को दूषित करने का काम किया है। छत्तीसगढ़ के 20 शहरों के पेयजल की हुई जांच में एक बार फिर यह बात पुष्ट हुई है कि औद्योगीकरण और शहरीकरण जल प्रदूषण की प्रमुख वजह हैं। इन शहरों के पानी के पांच हजार 335 सैंपल की एचटूएस किट से कराई गई जांच में 590 सैंपल फेल पाए गए हैं। सबसे ज्यादा सैंपल उन्हीं शहरों के फेल हुए हैं, जहां औद्योगीकरण और शहरीकरण बढ़ा है। पेयजल के दूषित होने की दूसरी सबसे बड़ी वजह खराब पाइपलाइन को माना गया है। नालियों से होकर गुजरीं पाइपलाइनें बीमारियों की वजह बन रही हैं। राजधानी रायपुर के 58 मुहल्लों के पानी के सैंपल फेल हुए हैं, जहां पिछले कुछ वर्षों से लगातार पीलिया के मामले सामने आते रहे हैं।