भूपेश बघेल ने भरतपुर-सोनहत को दी 188 करोड़ की सौगात

 

 बैकुंठपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बैकुण्ठपुर रेस्ट हाउस में भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के कुल 188 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत के 43 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इसमें 29 करोड़ 28 लाख रुपये लागत के 10 कार्यों का भूमिपूजन तथा 159 करोड़ 47 लाख रुपये लागत के 33 कार्यों का लोकार्पण का किया जा रहा है। भूमिपूजन के तहत मुख्य रूप से शामिल जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत पेजयल व्यवस्था के लिए 59 सोलर ड्यूल पंप की स्थापना छह करोड़ 58 लाख रुपये की लागत से होगी। पांच किमी लम्बाई के मसौरा से कुदरा मार्ग का निर्माण पांच करोड़ 95 लाख रुपये की लागत से होगी, पांच किमी के काचरडांड से मधौरा पहुंच मार्ग का निर्माण लागत राशि चार करोड़ 87 लाख रुपये, साल्ही से कर्मघोघा पहुंच मार्ग राशि तीन करोड़ 39 लाख रुपये तथा पसौरी से कोतमा मार्ग पर बरने नदी पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग का निर्माण लागत राशि 5 करोड़ 34 लाख रुपये होगी।