145 स्कूल बसों में से 37 मिलीं अनफिट, वसूला गया जुर्माना

 

रायपुर । नया शिक्षण सत्र शुरू हो गया है। छात्र-छात्राओं के सुगम यातायात के लिए रविवार को पुलिस परेड ग्राउंड में स्कूल बसों की जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जांच में सामने आया कि हर चौथी स्कूल बस में हादसे का खतरा है। 12 स्कूलों की 145 बसों की जांच में 37 अनफिट पाई गईं। परिवहन विभाग ने अनफिट बसों से 22,100 रुपये जुर्माना वसूला। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शैलाभ साहू ने बताया कि यातायात पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष स्कूली बच्चों के सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने के लिए स्कूल बसों की जांच के लिए शिविर आयोजित किया जाता है। बीते दो वर्ष कोरोना काल की वजह से स्कूल बसों का संचालन नहीं हुआ। इस वर्ष स्कूल खुलें हैं, इसलिए बसों की मेकेनिकल के साथ दस्तावेजों की जांच की गई। बसों की जांच मेकेनिकल टीम एमटी पुल अमलेश्वर, टाटा मोटर्स, जायका आटोमोबाइल्स एवं स्वराज माजदा लिमिटेड के मैकेनिकों द्वारा किया गया।