नौ माह बाद भी छत्‍तीसगढ़ के रायपुर जिले में नहीं खुल पाई 140 नई राशन दुकानें

 

रायपुर । नौ माह बाद भी छत्‍तीसगढ़ के रायपुर जिले में खुलने वाली 140 नई राशन दुकानों का अब तक कोई अता-पता नहीं है। बताया जा रहा है कि खाद्य विभाग ने जिन 43 दुकानों के लिए नए सिरे से आवेदन मंगाया था, उसके लिए भी विभाग के पास 78 आवेदन आ चुके हैं। खास बात यह है कि जिन 43 दुकानों के लिए दोबारा आवेदन मंगाए गए हैं, वे सारे आवेदन एक ही क्षेत्र के अंतर्गत आ रहे हैं। खाद्य नियंत्रक तरुण राठौड़ ने बताया कि जल्द ही राशन दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। गौरतलब है कि 30 सितंबर 2021 को जिले में 140 नई राशन दुकानों के लिए निविदा मंगाई गई थी। इसमें 463 आवेदन आए थे और इस अवधि के दौरान 43 राशन दुकानों के लिए दोबारा आवेदन मंगाने की प्रक्रिया की गई।

दोबारा आवेदन मंगाने की यह है वजह
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार 43 दुकानों के लिए मांगे गए आवेदन में समितियों के पंजीयन की तारीख फरवरी 2022 के पहले की मांगी गई थी। जिन समितियों के आधार पर आवेदकों ने आवेदन किया गया था, वह केवल एक माह ही पुरानी थी। जबकि आवेदकों के लिए नियमानुसार तीन माह पुरानी संस्था होनी चाहिए थी। इसके चलते ही खाद्य विभाग ने आवंटन में विलंब कर नए सिरे से आवेदन आमंत्रित किए गए थे।