अंतरजातीय विवाह का मामला तूल पकड़ता जा रहा है

 

  भिलाई। छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग जिले के धमधा ब्लाक स्थित ग्राम अकोली में अंतरजातीय विवाह का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कलेक्टर के जनदर्शन में पहुंचे शिकायत के बाद इस मामले ने तूल पकड़ा था। अब प्रशासन की समझाइश के बाद जहां मामला शांत होना बताया जा रहा था। पीड़ित युवक योगेंद्र वर्मा ने उसके पिता अनुज राम वर्मा और मां से शनिवार की रात मारपीट करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही पीड़ित युवक ने धमधा थाने में जाकर लिखित शिकायत की है। दूसरी ओर सरपंच राजकुमार वर्मा सहित ग्रामीणों ने बीती रात थाने में पहुंचकर पीड़ित युवक योगेंद्र वर्मा के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए धमधा पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर समझाइश दी है। आपको बता दें धमधा के ग्राम अकोली पंचायत द्वारा अंतर जातीय विवाह करने वाले युवकों के खिलाफ अजीबो गरीब फरमान जारी किया गया है। इसमें अपनी जाति के बाहर शादी करने वाले युवकों को गांव में ही भीख मंगवाया जाता है। इसके अलावा 50 हजार जुर्माना लिया जाता है। साथ ही जो इनका साथ देता है उनके खिलाफ भी पंचायत कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपये दंड लगाती है। ग्