स्कूल खुलने से पहले बच्चों को मिलेंगी किताबें, छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम ने किया दावा

 


रायपुर । छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम ने दावा किया है कि इस बार स्कूल खुलने से पहले ही बच्चों को निश्शुल्क किताबें मिल जाएंगी। प्रदेश के सभी जिलों में पहली से आठवीं तक के बच्चों के लिए 5,078 संकुलों में से 2,589 संकुलों में किताबों का वितरण किया जा चुका है। बाकी 2,489 संकुलों में स्कूल खुलने तक किताबों का वितरण कर दिया जाएगा। प्रदेश में 16 जून से स्कूल खुलेंगे। निगम के मुताबिक कक्षा नौवीं और 10वीं की पाठ्यपुस्तकों का वितरण राज्य के 4,658 हाईस्कूलों में से 4,626 में किया जा चुका है। श्ोष 32 हाईस्कूलों का वितरण 31 मई तक पूर्ण कर दिया जाएगा। वहीं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय अंग्रेजी और हिंदी माध्यम के कुल 173 स्कूलों में से 129 में किताबें वितरित की जा चुकी हैं।