नाइक कंपनी का नकली जूता बेचने पर कारोबारी गिरफ्तार

 

रायपुर । लाखेनगर इलाके में नाइक इनोवेट कंपनी का नकली जूता बेचने वाले कारोबारी नवीन खत्री को आजाद चौक पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कारोबारी की दुकान से 120 जोड़ी नकली जूते जब्त किए गए। आजाद चौक पुलिस के मुताबिक, यूनाइटेड ओव्हरसीज ट्रेड मार्क कंपनी न्यू दिल्ली के अधिवक्ता दिल्ली निवासी उमर अब्दुला ने अश्वनी नगर ढाल में स्थित ब्रांड काटेज जूता दुकान में नाइक कंपनी का नकली जूता बेचने की शिकायत थाने में की थी। इसके बाद गुरुवार को पुलिस टीम ने दुकान में दबिश दी। तलाशी लेने पर नाइक इनोवेट कंपनी की 70 जोड़ी और 50 जोड़ी कार्टून में पैक नकली जूते मिले। चंगोराभाठा, छुगानी प्राइड डीडीनगर निवासी दुकान संचालक नवीन खत्री (23) से पूछताछ करने पर उसने नकली जूता खरीदकर बेचना बताया। जब्त जूते की कीमत पौने दो लाख रुपये तक आंकी गई है। पुलिस ने धारा 51, 63 कापी राइट एक्ट का अपराध काम कर अग्रिम कार्रवाई की है।