60 फीसद गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों ने नहीं दिया ब्यौरा रद हो सकता है पंजीयन

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पंजीकृत 38 गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों में से सिर्फ दस ने ही आय व्यय का ब्यौरा निर्वाचन आयोग में जमा किया है। यही नहीं, 80 फीसद राजनीतिक दलों ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार ही नहीं उतारे। अब निर्वाचन आयोग ऐसे पंजीकृत दलों पर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। दरअसल, राजीतिक दल के रूप में पंजीयन कराने के बाद टैक्स में छूट सहित कई सुविधाएं मिलती हैं। आयोग उन दलों की मान्यता खत्म करने पर विचार कर रहा है, जिन्होंने चुनाव में न तो उम्मीदवार उतारे, न ही आय-व्यय का ब्यौरा ही दिया। निर्वाचन आयोग देश के दो हजार 174 पंजीकृत राजनीतिक दलों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है। आयोग ने छत्तीसगढ़ से भी राजनीतिक दलों की जानकारी तलब की है।