पूर्व सांसद ने करवाया था राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द का विवाह, 30 मई को है वर्षगांठ

 

उज्जैन। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द का विवाह उज्जैन, देवास और मुरैना से सांसद रहे स्व. हुकुमचंद कछवाय ने 30 मई 1974 को महानगर टेलीफोन निगम में मुख्य सेक्शन सुपरवाइजर रहीं सविता से कराया था। इतना ही नहीं जब वे दिल्ली अध्ययन करने आए थे तो अपने दिल्ली स्थित सरकारी बंगले 19, विंडसर पैलेस में उनकी आवासीय व्यवस्था भी की थी। रविवार को जब वे उज्जैन आ रहे हैं तो पूर्व सांसद की पत्नी रामकुमारी बाई और बेटे सुनील कछवाय को मिलने के लिए विशेष अनुमति मिली है। राष्ट्रपति के विवाह की वर्षगांठ सोमवार को है। सुनील कछवाय ने नईदुनिया को बताया कि राम नाथ कोविन्द का हमारे परिवार से गहरा नाता है। अध्ययन के लिए कोविन्द जी जब दिल्ली आए थे तो पिताजी ने सरकारी बंगले में उनके रहने की व्यवस्था की थी। उनका विवाह भी पिताजी ने कराया था।  विवाह में भोजन उज्जैन के गोला मंडी क्षेत्र निवासी लादूराम एवं लालू राम नामक हलवाई ने बनाया था। मालीपुरा स्थित गोथरवाल टेलर ने उनके शादी के कपड़े सिले थे। इस बार राष्ट्रपति के रूप में वे उज्जैन आ रहे हैं। उनके साथ पत्नी सविता और बेटी स्वाति भी हैं। स्वाति, एयर इंडिया में फ्लाइट अटेंडेंट रह चुकी हैं। प्रशासन की सूची के अनुसार राष्ट्रपति से मिलने की अनुमति एक दादा-पोते को भी मिली है। उनके नाम सत्यनारायण पंवार और कृतिक है। पंवार, कोली समाज के पूर्व अध्यक्ष और सांसद हैं। उन्होंने बताया कि रामनाथ कोविन्द और मैंने 18 राज्यों में साथ भ्रमण कर सामाजिक संगठन को मजबूत बनाया है। उनसे बहुत पुरानी मित्रता है। 

पहले भी कई बार उज्जैन आ चुके

राम नाथ कोविन्द पहले भी कई बार उज्जैन आ चुके हैं। अंतिम बार जब वे जब बिहार के राज्यपाल थे, तब उज्जैन महाकाल दर्शन करने आए थे। इसके पहले 28 अप्रैल 1999 को एक विवाह समारोह में आए थे और श्री माधव क्लब में पत्नी संग रुके थे। सन् 1975 में 23, 24 मई को चामुंडा माता मंदिर के पीछे हुए अखिल भारतीय कोली समाज के सम्मेलन में भी वे सम्मिलित हुए थे।