पीएम मोदी ने 10 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर की 2000 रुपए की किस्त

  

 पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिमला में हुए कार्यक्रम में लाभार्थियों के खाते में 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त (PM Kisan Yojana 11th instalment) ट्रांसफर कर दी। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी लाभार्थियों के साथ बातचीत भी की। योजना के तहत किसानों के खातों में 2000 रुपए की राशि ट्रांसफर की गई। हर चार महीने में यह राशि किसानों को दी जाती है। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2018 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी। यह नरेंद्र मोदी सरकार के तहत एक केंद्रीय योजना है, जिसका उद्देश्य उन किसान परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है जिन्हें सहायता की आवश्यकता है। पूरी तरह से सरकार समर्थित योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना उन सभी किसानों के परिवारों के लिए लागू है जिनके पास सीमित भूमि है।  पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत भूमिधारक किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये का भत्ता मिलता है, जो चार महीने के अंतराल में साल में तीन बार वितरित किया जाता है। अब तक सरकार किसानों के कल्याण के लिए पीएम-किसान योजना पर 1.80 लाख करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर चुकी है। इस बार केंद्र सरकार ने PM KISAN का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र किसानों के लिए eKYC करना अनिवार्य कर दिया है। PM KISAN की वेबसाइट के अनुसार, ईकेवाईसी पीएम-किसान पंजीकृत किसानों के लिए अनिवार्य है। ओटीपी आधारित ईकेवाईसी पीएम-किसान पोर्टल पर उपलब्ध है।