राजीव युवा उत्थान योजना : प्रशिक्षण के लिए प्रवेश परीक्षा कल, कोचिंग निश्शुल्क, एक हजार रुपये प्रति माह शिष्यवृत्ति भी

 

 


रायपुर । राजीव युवा उत्थान योजना के अंतर्गत रायपुर जिला में स्थित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र में 100 सीटों पर प्रवेश के लिए एक मई को परीक्षा होगी। छत्‍तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों को बैंकिंग भर्ती बोर्ड, रेलवे भर्ती बोर्ड, कर्मचारी चयन आयोग, छत्तीसगढ़ व्यापमं इत्यादि के माध्यम से ली जाने वाली परीक्षाओं के लिए कोंचिंग की सुविधा दी जाएगी। आदिवासी विकास विभाग रायपुर के सहायक आयुक्त तारकेश्वर देवांगन ने बताया कि वर्ष में छह-छह माह के दो प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों का चयन प्राक्चयन परीक्षा के माध्यम से होगा। प्रथम छह माह में प्राक्चयन परीक्षा में चयनित व द्वितीय छह माह में प्रतीक्षा सूची के 100-100 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। विद्यार्थियों को एक हजार रुपये प्रति माह शिष्यवृत्ति भी दी जाएगी।  कोचिंग की सुविधा निश्शुल्क होती है। प्रशिक्षण के लिए स्वीकृत 100 सीटों में से अ.जा. के लिए 30, अ.ज.जा. के लिए 50 तथा अ.पि.व. के लिए 20 सीट आरक्षित हैं। वर्गवार 33 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए सुरक्षित रहती है। उन्होंने बताया कि पात्र अभ्यर्थियों से 25 अप्रैल तक सभी निर्धारित अभिलेखों के साथ आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। परीक्षा एक मई को 12 बजे से दोपहर दो बजे तक शास. प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय गुढ़ियारी रायपुर में होगी। सहायक आयुक्त ने बताया कि परीक्षा में भारत का सामान्य ज्ञान, छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान, गणित, रीजनिंग, हिंदी, अंग्रेजी जैसे विषयों के 100 अंक के लिए 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। गलत उत्तर होने पर ऋणात्मक मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।

काव्य संध्या सह ओपन माइक कहकशां का आयोजन

नवरंग काव्य मंच के नेतृत्व में 30 अप्रैल को मैग्नेटो माल स्थित संतोष हाल में काव्य संध्या सह ओपन माइक कहकशां का आयोजन किया गया है। नवरंग काव्य मंच के संयोजक राजेश जैन राही ने बताया कि शाम पांच से आठ बजे तक आयोजित कार्यक्रम में कई जिलों के कवि एवं कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आइएन सिंह, न्मा अजीम, डा. अर्चना पाठक उपस्थित रहेंगे। संचालन पायल विशाल करेंगी।