आज से टोल टैक्स के लिए नई दरें लागू

 

रायपुर । भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) 1 अप्रैल से टोल टैक्स के लिए नई दरें लागू करने जा रहा है। यह दरें नए वित्तीय वर्ष की शुरूआ से लागू हो जाएगी। नए नियमों के मुताबिक टोल प्लाज से 20 किमी. के भीतर स्थानीय रहवासियों के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए मासिक पास की दरें 315 रुपये होगी। अब एनएचएआई द्वारा बनाए गए सड़कों पर सफर करना आम आदमी के साथ वाहन चालकों के लिए बी महंगा होगा, क्योंकि टोल टैक्स के जरिए अब नई दरें वसूल की जाएगी। छत्तीसगढ़ में आरंग, बिलासपुर, बालोद-धमतरी और जगतरा मार्ग में यह राशि वसूल की जाएगी। एनएचएआइ के अधिकारियों के मुताबिक आरंग टोलवे लिमिटेड के अंतर्गत छुहीपाली टोल प्लाजा, जो कि महासमुंद जिले में स्थित है। यहां से 123 किमी पर एवं ढांक टोल प्लाजा महासमुंद जिले के अंर्तगत ढांक गांव के पास 182 किमी. पर नई दरें लागू की गई है। छुहीपाली टोल प्लाजा के लिए दरें कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन के लिए 120 रुपये एवं वापसी यात्रा मिलाकर यह शुल्क 180 रुपये तय की गई है। इसी तरह हल्के वाणिज्यिक वाहन, मालवाहक वाहनों अथवा सिटी बस के लिए एक तरफ यात्रा के लिए 190 रुपये और वापसी यात्रा का शुल्क 285 रुपये तय किया गया है।