छत्तीसगढ़ के आयुष चिकित्सक जुड़ेंगे केंद्र के डिजिटल हेल्थ इकोसिस्टम से

   


रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रत्येक पंजीकृत आयुष चिकित्सकों को हेल्थकेयर प्रोफेशनल रजिस्ट्री में पंजीयन कराना होगा। इसे लेकर राज्य आयुर्वेदिक व यूनानी चिकित्सा पद्धति एवं प्राकृतिक चिकित्सा बोर्ड ने निर्देश जारी किया है। बता दें कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के तहत भारत सरकार ने स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में सुदृण करने के लिए डिजिटल हेल्थ इकोसिस्टीम" विकसित कर रही है। इसके अंतर्गत हेल्थकेयर प्रोफेशनल रजिस्ट्री (एचपीआर) में देश के सभी डाक्टर्स और पैरामेडिक्स का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। राज्य आयुर्वेद बोर्ड ने सभी पंजीकृत आयुर्वेद, होम्योपैथी यूनानी योग चिकित्सा से संबंधित डॉक्टरों को इसमें पंजीकृत करने के लिए कहां है। राज्य आयुर्वेद बोर्ड ने सभी पंजीकृत आयुर्वेद, होम्योपैथी यूनानी योग चिकित्सा बोर्ड के रजिस्ट्रार डॉक्टर संजय शुक्ला ने बताया कि इस पंजीकरण के बाद चिकित्सक देश में नए विकसित हो रहे "डिजिटल हेल्थ इकोसिस्टीम" का हिस्सा बनेंगे। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी तरह से निश्शुल्क है। पंजीकरण प्रक्रिया बहुत आसान है, और इसे पांच मिनट में पूरा किया जा सकता है। डॉक्टर शुक्ला ने बताया कि पंजीकरण के बाद आयुष चिकित्सक आनलाइन इलाज चाहने वाले मरीजों के लिए उपलब्ध होंगे। वहीं चिकित्सकों का नाम केंद्र सरकार के पोर्टल पर दिखाई देगा।