परीक्षा में ट्रिपल आइटी के इन आठ छात्रों का बेहतर प्रदर्शन

 रायपुर । ग्रैजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट)-2022 द्वारा हाल में ही घोषित किए गए परिणामों में ट्रिपलआइटी नया रायपुर के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन रहा। सीएसई शाखा के दो और ईसीई शाखा के दो विद्यार्थियों ने आल इंडिया रैंक (एआइआर) के साथ शीर्ष 400 विद्यार्थियों में अपनी जगह बनाई है। इस राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में इस साल बैठने वाले सभी आठ छात्रों ने अच्छी रैंक के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है।

इन छात्रों ने भी आल इंडिया रैंक में बनाई है जगह

मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में आल इंडिया रैंक हासिल करने वाले ट्रिपलआइटी (डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट आफ इनफर्मेशन टेक्नोलाजी नया रायपुर) के छात्रों की सूची में हर्ष वर्मा एआईआर 242, विपुल सांगोडे एआइआर 306, अमित वर्मा एआइआर 343, उत्कर्ष शुक्ला एआइआर 374, ध्रुववंश जायसवाल एआइआर 1172, साथी वामसी एआइआर 2244, सौरव कुमार एआइआर 2388, जेएल श्रेया ने एआइआर 2619 रैंक हासिल किया है।
बता दें गेट परीक्षा में भारत के शीर्ष संस्थानों जैसे आइआइटी, एनआइटी, ट्रिपलआइटी आदि में मास्टर प्रोग्राम या स्नातकोत्तर इंजीनियरिंग एमई व एमटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। कुछ सार्वजनिक क्षेत्रों की कंपनियां भी अपने यहां नौकरी देने के लिए गेट रैंक का उपयोग करती हैं।नया रायपुर ट्रिपलआइटी डायरेक्टर डॉ. प्रदीप कुमार सिन्हा ने कहा, हम अपने बीटेक के छात्रों को उच्च अध्ययन के लिए प्रेरित करते हैं, ताकि वे प्रौद्योगिकी के विशिष्ट क्षेत्रों में विशेषज्ञता प्राप्त करते हुए विशेष प्रोफेशनल बन सकें। छात्र इस मार्ग पर आगे बढ़ रहे हैं, जैसा कि गेट 2022 के परिणामों से स्पष्ट होता है।
39 सब जूनियर तीरंदाजी खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित

22वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता शनिवार को बूढ़ा तालाब इंडोर स्टेडियम में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 10 जिलों से 120 तीरंदाज कोच मैनेजर शामिल हुए। इस प्रतियोगिता में तीन खिलाड़ी नेशनल मेडलिस्ट भी शामिल हुए। प्रतियोगिता में 39 विजेता तीरंदाजों का चयन जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए किया गया है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता राजस्थान के अलवर शहर में 14 से 24 अप्रैल 2022 से आयोजित होने जा रही है। चयनित खिलाड़ी उसमें सम्मिलित होंगे।