नवा रायपुर के 12 गांवों में 20 मई से बाटेंगे आबादी पट्टे

 


रायपुर । नवा रायपुर के 12 गांवों में 20 मई से आबादी पट्टे बांटे जाएंगे। अभनपुर की दो और मंदिर हसौद के 10 गांवों में आबादी भूमि की पहचान कर ली गई है। पट्टों का परीक्षण भी किया जा चुका है। इन दोनों तहसीलों की 770 आबादी बसाहटों को पट्टा वितरण किया जाएगा। इसमें अभनपुर तहसील के दो गांवों की 189 बसाहट और मंदिर हसौद के 10 गांवों में 581 बसाहटों में पट्टा वितरण के लिए दावा आपत्ति ली जा रही है। पट्टा वितरण से पूर्व ग्रामसभा से इनका अनुमोदन कराया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर सौरभ कुमार ने दावा आपत्तियों के निराकरण से लेकर ग्राम सभा के अनुमोदन और पट्टा बांटने का पूरा समयबद्ध कार्यक्रम तय कर दिया है। मंदिर हसौद उप तहसील के नवा रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सर्वे किये गए गांवों में सूची का प्रकाशन 22 अप्रैल को किया गया है। इस पर दावा-आपत्तियां भी मांगा ली गई है। 30 अप्रैल से 6 मई तक इन दावा आपत्तियों का निराकरण और स्थल जांच की जाएगी। इसके बाद सूची तैयार कर ग्राम सभा से अनुमोदन के काम 7 से 13 मई तक किए जाएंगे। ग्राम सभा से अनुमोदित सूची के अनुसार पट्टे 14 मई से 20 मई तक तैयार किये जायेंगे और 20 मई को ही वितरण भी किया जाएगा।