रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बूढ़ापारा के गोकुल चंद्रमा मंदिर में आमलकी एकादशी पर सोमवार को भक्तों ने भगवान श्रीकृष्ण के गोकुल चंद्रमा प्रतिरूप के समक्ष होली खेली। भगवान की ओर से पुजारी ने भक्तों पर गुलाल उड़ाया और रंग उड़ेला। पुजारी प्रतापचन्द्र पुरोहित ने भगवान श्रीकृष्ण के गोकुल चंद्रमा रूप की पूजा कर चरणों में गुलाल अर्पित किया। इसके बाद भगवान की ओर से भक्तों पर गुलाल उड़ाकर रंग छिड़का। भगवान की भक्ति में डूबे भक्त सराबोर होते रहे। करीब एक घंटे तक मंदिर में भक्तिभाव छाया रहा। कोरोना काल के दो साल बाद मंदिर में विशेष रौनक छाई रही।
AD2
Social Plugin