सीएम बघेल बोले- दुष्प्रचार से सावधान रहें, परीक्षा आनलाइन ही होगी

 


रायपुर । उच्च शिक्षा विभाग के नाम पर इंटरनेट मीडिया पर एक भ्रमित करने वाला आदेश वायरल किया गया है। इसे पढ़कर परीक्षार्थी भ्रमित हो रहे थे। इस आशय की शिकायत पं. रविशंकर शुक्ल विवि के कुलपति ने की थी। सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ 417, 419 भारतीय दंड सहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के नाम से एक फर्जी और कूटरचित आदेश पत्र किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा तैयार किया गया था, जो कि इंटरनेट मीडिया में वायरल किया गया था। इसमें लिखा गया था कि विद्यार्थियों का कक्षाओं से पदोन्नात करने से उनका शैक्षणिक स्तर गिरता जा रहा है। इस तरह का कोई भी आदेश उच्च शिक्षा विभाग ने जारी नहीं किया है। छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने उच्च शिक्षा विभाग के नाम पर इंटरनेट मीडिया पर भ्रमित करने वाले वायरल आदेश पर टवीट कर सावधान रहने की बात कही है। उन्‍होंने कहा, दुष्प्रचार से सावधान रहें, परीक्षा आनलाइन ही होगी।