यूपी में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाली टीम को भेजा दक्कन

 


हैदराबाद. 5 राज्‍यों में हाल ही में संपन्‍न हुए विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) में से 4 राज्‍यों में बीजेपी ने कमल खिलाया है. इनमें से सबसे प्रमुख राज्‍य उत्‍तर प्रदेश रहा. यूपी में बीजेपी ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को पटखनी दी है. पार्टी की इस जीत के पीछे उसकी चुनावी रणनीतिक टीम का बड़ा हाथ है. इस टीम की रणनीतियों की बदौलत ही बीजेपी (BJP) फिर से सत्‍ता में आ गई है. अब बीजेपी इसी टीम को तेलंगाना (Telangana) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मिशन भी भेजेगी. ताकि वहां भी पार्टी की जीत सुनिश्चित हो सके.

वहीं टीआरएस के लिए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर अगले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बना रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी के सूत्रों ने जानकारी दी है कि मार्च के अंत तक बीजेपी की यह टीम तेलंगाना में काम शुरू कर देगी. इस टीम में करीब 60 लोग हैं. सूत्रों का कहना है कि उत्‍तर प्रदेश चुनाव के बाद पार्टी ने अपना पूरा ध्‍यान तेलंगाना पर लगा दिया है. उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा भी तेलंगाना में बीजेपी के प्रचार के लिए जा सकते हैं. दोनों ही जनगांव में आयोजित होने वाली जनसभाओं में आगामी दिनों में हिस्‍सा ले सकते हैं.