पंजाब के नये सीएम भगवंत मान ने कहा है कि वो आज पंजाब की जनता के हित में बहुत बड़ा फैसला करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि, पंजाब के इतिहास में आज तक किसी ने ऐसा फैसला नहीं लिया होगा. अपने सोशल अकाउंट ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए उन्होंने यह बात कही है.
गौरतलब है कि भगवंत मान ने बीते दिन यानी बुधवार को पंजाब के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. अगर क्रम के हिसाब से देखा जाए तो मान पंजाब के 25वें और नेता के तौर पर 17वें मुख्यमंत्री हैं. शपथ लेने के बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि, पंजाब की खुशहाली और शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए ली गई बदलाव की यह शपथ पंजाब को खुशहाल बनाएगी.
AD2
Social Plugin