रायपुर नगर निगम बनेगा नंबर वन लोगों की प्रशंसा से

 

 रायपुर । स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए केंद्र की सरकारी वेबसाइट और स्वच्छता एप में आनलाइन सिटीजन फीडबैक लेना शुरू कर दिया है। यह फीडबैक 31 मार्च तक लिया जाएगा। शहर के जितने ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें हिस्सा लेंगे,रायपुर को उतने ही अधिक अंक मिलेंगे और देश के नंबर वन स्वच्छ शहर का तमगा हासिल करने में उतने ही करीब निगम पहुंचेगा।

मार्च के अंत या अप्रैल के पहले हफ्ते में आएगी जांच टीम

रायपुर नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि इसका अंतिम डाक्यूमेंटेशन शुरू कर दिया गया है। मार्च अंत या फिर अप्रैल के पहले हफ्ते में केंद्र की टीम भौतिक सर्वे के लिए रायपुर आएगी। पिछले स्वच्छता सर्वेक्षण में रायपुर नगर निगम 21 से सीधे छठवें नंबर पर पहुंच गया था।कुछ कमियों के चलते टाप थ्री में आने से चूक गया।इन कमियों को दूर करने के साथ ही रायपुर निगम प्रशासन सर्वेक्षण की तैयारियों में जुट गया है।अलग-अलग कैटेगरी में इस साल साढ़े सात हजार अंकों के लिए शहरों के बीच स्पर्धा होगी।