रेल रोको आंदोलन से रायगढ़ बिलासपुर रूट में ट्रेनों का परिचालन ठप

 


रायगढ़। जामगांव में मालगाड़ियों की भिड़त से बिगड़ी यात्री गाड़ियों की चाल सुधरी नहीं थी कि एक बार फिर रेल रोको आंदोलन ने यात्रियों की मुस्किलें बढ़ा दी है। ओडिशा सम्बलपुर के बम्बड़ा में स्थानीय लोगों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर रेल रोको आंदोलन का आगाज कर दिया है। रेल रोकों आंदोलन की वजह से सुबह नौ बजे के बाद चलने वाली दोनों दिशा की आधा दर्जन एक्सप्रेस ट्रेंनों को विभिन्न स्टेशनों में रोक दिया गया है। बिलासपुर की ओर जाने वाली साउथ बिहार को सम्बलपुर और अप दिशा से उत्कल एवं साउथ बिहार एक्सप्रेस को क्रमशः जांजगीर और चाम्पा में रोका गया है। ट्रेनों का परिचालन अचानक ठप होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

गर्मी ने बढ़ाई परेशानी

क्षेत्र में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेंटिग्रेड से उपर पहुंच गया है। ट्रेनों के पहियों के अचानक थम जाने यात्री जहां के तहां फंस गए हैं। ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पहुंचे लोगों को हवा पानी की उपलब्धता के लिए परेशान होना पड़ रहा है।