स्टेट ऑफ दि यूनियन: घरेलू स्तर विभाजन के बीच यूक्रेन को लेकर एकजुटता

 

वांशिगटन. भारी सुरक्षा के बीच अमेरिका के संसद भवन (यूएस कैपिटल) में मंगलवार को राष्ट्रपति जो बाइडन अपने पहले ‘स्टेट ऑफ दि यूनियन’ संबोधन के लिए पहुंचे। इस दौरान कुछ सांसदों ने यूक्रेन के समर्थन में नीले और पीले रंग की पट्टी पहनी थी और इसके साथ ही ऐसा प्रतीत हुआ कि ध्यान घरेलू चिंताओं से अधिक विदेश में तेज होते युद्ध पर है।

कोविड-19 महामारी के बाद पहली बार कांग्रेस (अमेरिकी संसद) के सभी सदस्यों को हाउस चेम्बर में बुलाया गया जो पिछले साल छह जनवरी को तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा संसद पर हमले और बाइडन के निर्वाचन को रोकने की कोशिश के बीच विभाजित नजर आए हैं।

सांसदों के लिए मास्क अनिवार्य नहीं था लेकिन सुरक्षा कड़ी थी जो देश में गहरे विभाजन को इंगित कर रहा था। राष्ट्रपति के वार्षिक संबोधन से पहले फ्लोरिडा के डेमोक्रेटिक सांसद वाल डेंिमग ने कहा, ‘‘मैं मानता हूं कि देश का हर व्यक्ति समझता है कि जो दुनिया में जो भी होता है उसका सीधा असर यहां होता है।’’

गौरतलब है कि ‘स्टेट ऑफ दि यूनियन’ संबोधन सामान्य तौर पर जनवरी महीने में होता है जिसमें राष्ट्रपति पूरे साल के अपने एजेंडे को रेखांकित करते हैं और इसकी परंपरा 200 साल से अधिक पहले जॉर्ज वांिशटन से शुरू हुई थी।