माउंट मोनगानुई. सचिन तेंदुलकर और जावेद मियांदाद के बाद
भारतीय कप्तान मिताली राज छह विश्व कप खेलने वाली तीसरी क्रिकेटर और पहली
महिला क्रिकेटर बन गई .आईसीसी महिला विश्व कप के पहले मैच में चिर
प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में उतरने के साथ ही मिताली ने
यह रिकॉर्ड अपने नाम किया . भारत के लिये कई यादगार मैच खेल चुकी 39 वर्ष
की मिताली ने पहली बार 2000 में विश्व कप खेला था . इसके बाद 2005, 2009,
2013, 2017 और अब 2022 में इसका हिस्सा बनी . महिला क्रिकेट में उन्होंने
न्यूजीलैंड की डेबी हॉकली और इंग्लैंड की चार्लोट एडवडर्स को पछाड़ा . तेज
गेंदबाज झूलन गोस्वामी पांच विश्व कप खेल चुकी हैं . तेंदुलकर ने 1992 से
2011 के बीच छह विश्व कप खेले .
AD2
Social Plugin