'आप' के भगवंत मान को मिले 10 'साथी', सबके सब महारथी और एक से बढ़कर एक धाकड़

 


चंडीगढ़ : पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार का गठन की प्रक्रिया पूरे जोर-शोर के साथ चल रही है. शनिवार को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को कैबिनेट मंत्री के तौर पर 10 साथी मिल गए हैं. इनमें आठ तो ऐसे हैं, जिन्हें नई-नई विधायकी मिली है. वहीं, एक महिला साथी भी हैं, जो पेशे से डॉक्टर हैं. उनकी टीम में कोई डॉक्टर, कोई वकील तो कोई किसान और राजस्व अधिकारी है. उनकी कैबिनेट के ये सभी साथी अपने-अपने क्षेत्र में महारत हासिल किए हुए हैं और सभी जोशीले हैं. संपत्ति के मामले में भी देखें तो कोई किसी से कमजोर नहीं है. सभी संभ्रांत कहे जाते हैं. इन सभी को राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. सबने पंजाबी में शपथ ग्रहण किया.

पंजाब की भगवंत मान कैबिनेट में मंत्री के तौर पर जिन लोगों को शपथ दिलाई गई है, उनमें हरपाल सिंह चीमा, हरभजन सिंह, डॉ विजय सिंगला, लाल चंद, गुरमीत सिंह मीत हेयर, कुलदीप सिंह धालीवाल, लालजीत सिंह भुल्लर, ब्रह्म शंकर जिम्पा, हरजोत सिंह बैंस और डॉ बलजीत कौर शामिल हैं. कैबिनेट में मुख्यमंत्री सहित 18 पद हैं. पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में बुधवार को भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी.

डॉ बलजीत कौर के पास 1.17 करोड़ रुपये की संपत्ति

पंजाब की नई कैबिनेट में डॉ बलजीत कौर इकलौती महिला मंत्री हैं. वे पेशे से डॉक्टर हैं और 18 साल तक सरकारी अस्पताल में इन्होंने मरीजों का इलाज किया. 46 साल की डॉ बलजीत कौर श्री मुक्तसर साहिब की मलौट सीट से विधायक बनी हैं. इन्होंने अकाली दल के प्रत्याशी हरप्रीत सिंह को 40 हजार से भी ज्यादा मतों से हराया है. डॉ. बलजीत कौर के पास 1.17 करोड़ रुपये की संपत्ति है और इनके पिता प्रोफेसर साधु सिंह 2014 में फरीदकोट से आप सांसद थे.

1.16 करोड़ के मालिक हैं हरपाल सिंह चीमा

हारपाल सिंह चीमा पंजाब के दिड़बा विधानसभा सीट से विधायक बने हैं. उनके पास 1.16 करोड़ रुपये की संपत्ति है. करीब 47 साल के हरपाल ने कानून की डिग्री हासिल की है और वे पेशे से वकील हैं. चीमा पंजाब के सबसे बड़े आप नेताओं में शामिल हैं और लगातार दूसरी बार विधानसभा चुनाव जीते हैं. पिछली विधानसभा में विपक्ष के नेता थे.

ब्रह्माशंकर जिंपा सबसे अमीर मंत्री

होशियारपुर से विधायक ब्रह्माशंकर जिंपा भगवंत मान कैबिनेट के सबसे अमीर मंत्री हैं. इनके पास कुल 8.56 करोड़ रुपये की संपत्ति है. 12वीं पास ब्रह्माशंकर की उम्र 52 साल है. पेशे से व्यापारी हैं. ब्रह्माशंकर ने मौजूदा विधायक सुंदर शाम अरोड़ा को 13,859 वोट से हराया है. चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनकी पत्नी भी कारोबारी हैं.

पेशे से वकील हैं हरभजन सिंह ईटीओ

जंडियाला से विधायक हरभजन सिंह ईटीओ की उम्र 53 साल है. इनके पास कुल 1.16 करोड़ रुपये की संपत्ति है. पेशे से वकील हरभजन सिंह 2017 विधानसभा चुनाव से पहले नौकरी छोड़कर आप में शामिल हुए थे. 2017 में तीसरे नंबर पर रहे सिंह ने इस बार कांग्रेस के सुखविंदर सिंह डैनी को 25,383 वोट से हराया है.

मान कैबिनेट के तीसरे अमीर मंत्री हैं डॉ सिंगला

मनसा से विधायक डॉ विजय सिंगला भगवंत मान कैबिनेट के तीसरे सबसे अमीर मंत्री हैं. पेशे से डेंटल सर्जन विजय सिंगला की पत्नी भी चिकित्सक हैं. मनसा सीट पर उन्होंने मशहूर पंजाबी गायक और कांग्रेस उम्मीदवार सिधू मूसेबाला को 63,323 के भारी अंतर से हराया है. 52 साल के सिंगला के पास कुल 6.48 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

कुलदीप सिंह धालीवाल सबसे उम्रदराज मंत्री

अजनाला से विधायक चुने गए कुलदीप भगवंत मान की कैबिनेट के सबसे उम्रदराज मंत्री हैं. कुलदीप की उम्र 61 साल है. 10वीं पास कुलदीप के पास कुल 1.63 करोड़ रुपये की संपत्ति है. पेशे से किसान धालीवाल ने अकाली दल के अमरपाल सिंह को 7,843 वोट से हराया है.

दूसरे बड़े अमीर मंत्री हैं लालजीत सिंह भुल्लर

पट्टी विधानसभा से चुनकर विधानसभा पहुंचे लालजीत सिंह भुल्लर के पास भगवंत मान की कैबिनेट में दूसरे सबसे अमीर मंत्री हैं. 40 साल के भुल्लर ने 12वीं तक पढ़ाई की है. इनके पास 6.52 करोड़ रुपये की संपत्ति है. पेशे से किसान भुल्लर की कमीशन एजेंट की दुकान भी है. चुनावी हलफनामे में उन्होंने अपनी पत्नी को भी किसान बताया है. पट्टी में भुल्लर ने अकाली दल के आदेश कैरों को 10,999 वोट से हराया है.

सबसे कम उम्र के मंत्री हरजोत सिंह बैंस

आनंदपुर साहिब सीट से विधायक चुने गए हरजोत सिंह बैंस पंजाब में सबसे कम उम्र के मंत्री हैं. हरजोत की उम्र 31 साल है. उन्होंने भी कानून की पढ़ाई की है और वे भी पेशे से वकील हैं. हरजोत के पास कुल 2.41 करोड़ रुपये की संपत्ति है. हरजोत ने विधानसभा अध्यक्ष कंवर पाल सिंह को 45,780 वोट से हराया है.