जंगल सफारी में बाड़ों के उद्घाटन के बाद पर्यटक देख सकेंगे वन्यजीव

 

रायपुर । एशिया की सबसे बड़ी (मानव निर्मित) जंगल सफारी अब देश-विदेश में प्रसिद्ध हो रही है। अटल नगर नवा रायपुर स्थित यह जंगल सफारी छत्तीसगढ़ में आने वाले सैलानियों के लिए प्रमुख आकर्षण का केंद्र है। सफारी में पर्यटकों के लिए चौसिंगा, चिंकारा और सांभर आदि वन्यजीवों को देश के दूसरे जू से लाकर रखा गया है, लेकिन पर्यटक इन्हें अभी देख नहीं सकते हैं, क्योंकि बाड़े का उद्घाटन नहीं हुआ है। वन मंत्री मो. अकबर के हाथों उद्घाटन किया जाना है। उद्घाटन के बाद बाड़े को पर्यटकों के लिए खोला जाएगा। सफारी प्रबंधन का कहना है कि उद्घाटन के लिए वन मंत्री से समय मांगा गया है।

58 में 28 बाड़ों का हो चुका निर्माण

गौरतलब है कि जंगल सफारी में कुल 58 बाड़ों का निर्माण किया जाना है, अब तक 28 बाड़ों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जिनमें वन्यजीवों को रखा गया है। सफारी प्रबंधन द्वारा हाल ही में 10 बाड़ों का निर्माण कार्य पूरा किया है। इन बाड़ों में चीतल, पैंगोलिन, चिंकारा, सांभर, चौसिंगा, जंगली कुत्ता आदि वन्यजीवों को रखना है। सफारी प्रबंधन तकरीबन एक माह पहले इन वन्यजीवों को लाकर इनकी खातिरदारी कर रहा है।