प्रदेश के शासकीय अस्पतालों में सप्लाई दवाओं के सैंपल सेंट्रल लैब में फेल



 रायपुर । प्रदेश के शासकीय अस्पतालों में छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कारपोरेशन (सीजीएमएससी) की तरफ से भेजा गया घटिया पोविडोन आयोडीन दवा का सैंपल सेंट्रल लेबोरेटरी कोलकाता में भी फेल हो चुका है। रिपोर्ट में राजफाश हुआ है कि सीजीएमएससी के अधिकारियों द्वारा मिलीभगत व भ्रष्टाचार से दवाएं बिना जांच के ही अस्पतालों में सप्लाई की गई थी। लेकिन विडंबना है कि लाखों मरीजों की जान से खेलने वालों पर अब भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

एंटीसेप्टिक दवा की गुणवत्ता की शिकायत पर हुई थी जांच

बता दें कि अस्पतालों से पोविडोन आयोडीन (एंटीसेप्टिक दवा) के गुणवत्ता को लेकर लगातार शिकायत मिलने पर औषधि विभाग ने आंबेडकर अस्पताल से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। 26 फरवरी 2021 को आई रिपोर्ट में पता चला कि उसमें मूल दवा का कोई तत्व ही नहीं है यानी पूरी तरह से अमानक है। आनन-फानन में शासन स्तर पर पत्र जारी कर सभी सरकारी अस्पतालों से दवाओं के भेजे गए खेप को वापस मंगाया गया।