ऑनलाइन मंगाए गए 58 चाकू जब्त


 रायपुर. राजधानी सहित आसपास के क्षेत्रों में फिर से चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ गई हैं. आए दिन चाकूबाजी की घटनाएं हो रही हैं. इसे देखते हुए रायपुर पुलिस ने ऑनलाइन आर्डर कर धारदार व बटनदार चाकू मंगाने वालों के खिलाफ विशेष तस्दीकी अभियान चलाया. रायपुर शहर में निवासरत विभिन्न लोगों द्वारा विगत दो माह में आॅनलाइन आर्डर कर धारदार, बटनदार व अन्य किस्म के चाकू मंगाए गए हैं. μिलपकार्ट, स्नैपडील, अमेजॉन, शापक्लूज, मीशो जैसे आॅनलाइन शॉपिंग साइट्स से चाकू मंगाए गए हैं. सायबर सेल की टीम द्वारा इस तस्दीकी अभियान के तहत अब तक अलग-अलग लोगों से कुल 58 धारदार, बटनदार एवं अन्य किस्म के चाकू जमा कराए गए हैं. जो लोग किचन या अन्य उपयोग के लिए चाकू खरीदे हैं, उनसे भी इस संबंध में लिखित में जानकारी ली जा रही है. पुलिस द्वारा अवैध रूप से चाकू रखकर घूमते पाए जाने पर आवश्यक वैधानिक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा. चाकू लेकर घूमने वालों पर कार्रवाई-धारदार हथियार से होने वाली घटनाओं के मद्देनजर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कार्ययोजना तैयार कर अवैध रूप से चाकू लेकर घूमने वालों एवं बिक्री करने वालों की पतासाजी करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही आॅनलाइन शॉपिंग साइट्स से धारदार व घातक चाकू मंगाने वालों पर नजर रखकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने कहा है.