छत्तीसगढ़ में कई जिलों में खुले स्कूल

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बाद अब राहत की खबर है। कई जिलों में पाजिटिविटी दर कम होने से यहां प्रशासन ने स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। प्रदेश के बलौदाबाजार, गरियाबंद, कबीरधाम, बेमेतरा और सुकमा में सरकारी स्कूलों को खोल दिया गया है। यहां स्कूलों में आनलाइन की बजाय आफलाइन पढ़ाई शुरू हो गई है। रायपुर की बात करें तो यहां कोरोना की पाजिटिविटी दर भी 9 फीसद तक पहुंच गई है। इसके पहले यहां पाजिटिविटी दर 17 फीसद तक थी। इस तरह यह कम होने से अब लोगों ने राहत की सांस ली है। बता दें कि रायपुर में जिला प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने मौजूदा पाबंदियों को लेकर नया आदेश जारी किया है। इसके अनुसार यपुर नगर निगम क्षेत्र में संचालित सभी होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, बेकरी, फूड कोर्ट और अन्य खाद्य संबंधी प्रतिष्ठान / फूड डिलीवरी रात 12 बजे तक संचालित होंगे।