आज करहल से नामांकन करेंगे अखिलेश, कहा- ये चुनाव अगली सदी का इतिहास लिखेगा

 

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की आपसी जुबानी जंग तेज होती जा रही है। एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। अखिलेश यादव थोड़ी देर में करहल सीट से नामांकन करेंगे। नामांकन के लिए निकलते वक्त उन्होंने एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा ये ‘नॉमिनेशन’ एक ‘मिशन’ है क्योंकि यूपी का ये चुनाव प्रदेश और देश की अगली सदी का इतिहास लिखेगा। आइए प्रोग्रेसिव सोच के साथ सकारात्मक राजनीति के इस आंदोलन में हिस्सा लें। नकारात्मक राजनीति को हराएं भी, हटाएं भी।

करहल क्षेत्र घर के पास का घर: अखिलेश
नामांकन से पहले अखिलेश यादव ने कहा कि करहल क्षेत्र घर के पास का घर है, नेताजी और समाजवादी पार्टी का करहल से पुराना रिश्ता रहा है। यहां के लोगों ने हमेशा एक सकारात्मक राजनीति को आगे बढ़ाया है और मुझे उम्मीद है कि यहां के लोग नकारात्मक राजनीति करने वालों को हराएंगे।