अभिनेता अर्जुन बिजलानी हुए ओमिक्रॉन से संक्रमित

 


टीवी एक्टर और रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 11 (Khatron Ke Khiladi 11) के विजेता अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने हाल ही में अपने कोरोनावायरस से पॉजिटिव होने की जानकारी अपने फैंस के साथ साझा की थी. अब ये खबर सामने आई है कि अर्जुन बिजलानी कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट से ग्रस्ति है. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अर्जुन ने पॉर्टल के साथ अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है. अर्जुन ने बताया कि इस वायरस के चलते वह अपने बेटे को सबसे ज्यादा मिस कर रहे हैं, क्योंकि वह उसे न तो गले लगा सकते हैं और न ही उसके साथ खेल सकते हैं.

वह क्वारंटीन हैं और उन्होंने खुद को आइसोलेट किया हुआ है. अर्जुन ने बताया कि उन्होंने परिवार के साथ क्रिसमस और नए साल के लिए छुट्टियों का प्लान किया था, लेकिन सब जाया हो गया. इतना ही नहीं, अर्जुन ने ये भी खुलासा किया कि उनकी मां की रिपोर्ट भी कोरोनावायरस पॉजिटि व आई है और फिलहाल वह ठीक हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ओमिक्रॉन को लेकर बात करते हुए अर्जुन बिजलानी ने कहा कि मैं लोगों को बताना चाहूंगा, क्योंकि अभी मैं यही महसूस कर रहा हूं.

यह नया वायरस, ओमिक्रॉन घातक नहीं है, क्योंकि मैं इसका अनुभव कर रहा हूं. मैं 2-3 दिनों में ठीक हो गया हूं. मुझे नहीं लगता कि हमने इस वायरस की दूसरी लहर में अस्पताल में भर्ती होने की दर देखी है. मुझे नहीं लगता कि घबराने की कोई वजह है, लेकिन हां हम मामलों की संख्या में वृद्धि देख रहे हैं क्योंकि संक्रमण की दर ज्यादा है. यह पहले वाले वेरिएंट से 3-4 गुना तेज है. यही कारण है कि इतने सारे लोग एक साथ पॉजिटिव आ रहे हैं.