छत्तीसगढ़ में गांजा की अवैध तस्करी के साथ ही जुआ रेड की बड़ी कार्रवाई, 26 जुआरी गिरफ्तार

 

रायगढ़. पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी लखन पटले के मार्गदर्शन पर जिले में गांजा के अवैध परिवहन पर लगातार कार्यवाही के बीच कल रात खरसिया पुलिस द्वारा खरसिया थानाक्षेत्र अन्तर्गत कुरूभांठा-सेन्द्रपाली के मध्य जुआ रेड की बड़ी कार्यवाही किया गया है। जुआ फड से 26 जुआरी जुआ खेलते पकड़े गये हैं, जिनके पास से 6 लाख 32 हजार 690 रूपये की जप्ती की गई है।

कल दिनांक 29/12/2021 के रात्रि करीब 11 बजे एसडीओपी खरसिया निमिषा पांडे द्वारा थाना प्रभारी खरसिया एवं चौकी प्रभारी खरसिया को रात्रि गश्त के लिए थाना व चौकी पहुंचे स्टाफ को लेकर रायगढ़ चौक पर एकत्रित होने का निर्देश दिया गया। एसडीओपी खरसिया द्वारा पूरी टीम को ग्राम कुरुभांठा-सेन्द्रीपाली रोड किनारे जुआ खेल रहे जुआरियों पर रेड कार्यवाही करना बताई जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से टीआई खरसिया एस.आर.साहू, चौकी प्रभारी खरसिया नंदकिशोर गौतम के हमराह पुलिस पार्टी दो वाहनों में ग्राम कुरूभांठा पहुंचकर जुआ फड की घेराबंदी कर जुआ खेल रहे 26 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़कर पुलिस चौकी खरसिया लाया गया।

पुलिस पार्टी द्वारा जुआरियों के जुआ फड एवं पास से नकदी रकम ₹6,32,690 व 52 पत्ती ताश की जब्ती की गई है। जुआरियों पर पुलिस चौकी खरसिया में 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही किया गया है। एसडीओपी खरसिया के नेतृत्व में की गई कार्यवाही में थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक एस.आर.साहू, चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक नंद किशोर गौतम, आरक्षक राजेश राठौर, कीर्ति सिदार, सोहन यादव, साविल चन्द्रा, सुरेंद्र कुमार पटेज, गजेंद्र चौहान, सत्यनारायण की अहम भूमिका रही है।