महापौर श्री एजाज ढेबर ने पंजा चौक के जीर्णोद्धार एवं नवीन स्वरूप देने हेतु भूमिपूजन


रायपुर - आज राजधानी रायपुर शहर के प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम के महापौर श्री एजाज ढेबर ने ट्रैफिक एएसपी श्री एम.आर. मंडावी की उपस्थिति में यातायात पुलिस कार्यालय से लगे हुए पंजा चौक के जीर्णोद्धार एवं नवीन स्वरूप देने सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य किये जाने हेतु श्रीफल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर भूमिपूजन किया। महापौर श्री ढेबर के निर्देश पर पंजा चैक को बस्तर के कलाकारों द्वारा शीघ्र नवीन स्वरूप प्रदान किया जाएगा, जो बस्तर आर्ट की पूर्ण झलक राजधानी शहर में स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करेगा। शहर के विभिन्न चैक- चैराहों की तर्ज पर पंजा चैक का शीघ्र जीर्णोद्धार करके उसे राजधानी शहर के अनुरूप नवीन स्वरूप प्रदान किया जायेगा। पूर्व में जालियों से पटे होने के साथ ही यहाँ होर्डिंग लगाई जाती थी, जिससे इस चैक का स्वरूप स्पष्ट नहीं हो पा रहा  था. यह देखकर स्थल पर ही महापौर श्री ढेबर ने नगर निगम के सम्बंधित अधिकारियों को बुलाकर निर्देशित करते हुए पंजा चैक से जालियां हटवाने के साथ पेड़ों की व्यवस्थित तौर पर छटाई तत्काल करवाई, जिससे अब पंजा चैक की सुंदरता स्पष्ट रूप से दिखने लगी है। महापौर श्री ढेबर ने पंजा चैक को और अधिक सुसज्जित बनाते हुए इसे बस्तर आर्ट के माध्यम से शीघ्र नवीन स्वरूप प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में सम्बंधित निगम अधिकारियों को निर्देश दिय हैं। आज महापौर श्री ढेबर द्वारा पंजा चैक के जीर्णोद्धार एवं नवीन स्वरूप देने से सम्बंधित सौंदर्यीकरण कार्य के भूमिपूजन के अवसर पर नगर पालिक निगम रायपुर के सम्बंधित अधिकारीगण  एवं हीरा ग्रुप के सम्बंधित प्रतिनिधि अधिकारीगण उपस्थित थे।