रायपुर. राजधानी के आमानाका क्षेत्र में माहभर पहले पिता
की हत्या करने वाले युवक को पुलिस ने भिलाई से गिरफ्तार कर लिया है.
ट्रांसपोर्ट के कार्य में लगे पिता-पुत्र में आए दिन विवाद होता था.इसी बात
को लेकर
युवक ने अपने पिता की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी थी और फरार हो
गया था. मामले में पुलिस ने टाटीबंध निवासी आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी
(23) को
गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने पिता झिरमल सिंह रंधावा की हत्या की थी.
मृतक की पत्नी व आरोपी की माता हरजीत कौर ने इसकी रिपोर्ट आमानाका थाने में
की थी
AD2
Social Plugin