सात दिनों में सोना 800 रुपये महंगा, चांदी 1300 रुपये उछली

 


रायपुर : अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से सोने-चांदी की कीमतों में त्योहार की शुरुआत से ही बढ़ोतरी होने लगी है। बीते सात दिनों में सोना 800 रुपये महंगा हो गया है। वहीं चांदी की कीमतों में 1300 रुपये का उछाल आ गया है। सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी इनकी कीमतों में इस प्रकार से उतार-चढ़ाव बना रहेगा। गुरुवार सुबह रायपुर सराफा बाजार में सोना प्रति दस ग्राम(स्टैंडर्ड) 48500 रुपये और चांदी प्रति किलो 63300 रुपये रही। त्योहारों को देखते हुए सराफा संस्थानों में अब उपहार योजनाएं शुरू की जाने लगी है।

आयात शुल्क में कमी की मांग

सराफा कारोबारियों का कहना है कि सोने में लगने वाले आयात शुल्क में कमी आनी चाहिए। अभी इसका आयात शुल्क 12.5 फीसद लिया जा रहा है,जिसमें कमी करनी जरूरी है। इसके साथ ही जीएसटी की दरों में भी कमी की जानी चाहिए। कारोबारियों का कहना है कि इससे सराफा कारोबारियों के साथ ही उपभोक्ताओं को भी फायदा मिलेगा।