चिप्स का सर्वर डाउन, जरूरी सेवाएं हुई ठप

 


 रायपुर. छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) का सर्वर ठप होने से आम लोगों से जुड़ी सेवाएं ठप हो गई है.आय, मूलनिवास, गुमास्ता, जाति प्रमाण-पत्रों के लिए लोगों चॉइस सेंटरों और लोक सेवा केंद्रों का चक्कर काटना पड़ रहा है.काम पूरा नहीं होने का हर जगह एक ही कारण सुनने को आ रहा है – चिप्स का सर्वर ठप है.सबसे खास बात यह है कि सर्वर डाउन होने से अनुमोदन करने वाले अधिकारी भी परेशान हैं. सर्वर की परेशानी के चलते विवाह पंजीयन, मूल निवास, आय, जाति, गुमास्ता, जन्म प्रमाण-पत्रों में सुधार से जुड़े कार्य समय पर नहीं हो पा रहे हैं. स्कूल, कॉलेजों में प्रवेश या तत्काल आवश्यकता के हिसाब से आय, निवास सर्टिफिकेट बनाने वालों का समय निकल जा रहा है और सर्टिफिकेट नहीं बन पा रहा.