अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा ने डकैती व हत्या के दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की

 


रायपुर. अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा छत्तीसगढ़ ने लैलूंगा में कल रात हुए डकैती व हत्या के दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग मुख्यमंत्री से की है। दिनांक 22 सितंबर 2021 को लैलूंगा में बहुत ही दुखद घटना हुई है । घर में चोरी के इरादे से घुसकर चोरों ने पूरा सामान चोरी किया, गहने पैसे, सब कुछ ,उसके बाद, मदन अग्रवाल और उनकी धर्मपत्नी की हत्या कर दी । उनकी कार भी गायब है।

अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा छत्तीसगढ़ इस घटनाक्रम की कड़े शब्दों में निंदा करती हैं। सम्पूर्ण कार्रवाई इस प्रकार हो कि व्यवसायियों सुरक्षा का भाव आ सके और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो । मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा। आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ कर तत्काल गिरफ्तार कर कर ऐसी कार्रवाई हो जिससे डबल मर्डर करने वालों को फांसी की सजा मिले।

लैलूंगा जैसे ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार की दुखद और निंदनीय घटना का होना पुलिस की व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है।
प्रांतीय अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल,प्रदेश महामंत्री कमलेश अग्रवाल,उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल बरमकेला,मंत्री आशुतोष अगवाल रायगढ़, नवीन अग्रवाल पत्थलगांव महावीर अग्रवाल बलौदा बाजार, कोषाध्यक्ष अशोक चौधरी चांपा, उक्त जानकारी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी अवधेश अग्रवाल ने दी।