आजादी के अमृत महोत्सव पर रायपुर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे

 


 रायपुर। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर स्मार्ट सिटी मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, भारत सरकार एवं राज्य शहरी विकास अभिकरण के मार्गदर्शन में 29 सितंबर से आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव पर रायपुर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमि. इस अवसर पर एकीकृत यातायात प्रबंधन प्रणाली की उपयोगिता के संबंध में आम लोगों को अवगत कराने दक्ष परिसर में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर जनप्रतिनिधियों, नागरिकों, युवाओं, महिलाओं, स्कूली छात्र-छात्राओं, स्वयंसेवी, सामाजिक, व्यापारिक संगठनों आदि को आमंत्रित कर संचालित नवाचारों से अवगत कराएगा।

अमृत महोत्सव की विशेष थीम से खुद को जोड़ते हुए रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एफएम. रेडियो चैनल के साथ मिलकर लगातार 75 घंटे अपने योजनाओं एवं कार्यक्रमों को रेडियो के माध्यम से पहुंचाने वाला देश का पहला स्मार्ट सिटी होगा। महोत्सव के अंतर्गत हेरिटेज वाक, वाकिंग, साइकिलिंग, जूनियर साइकिल चैंपियंस, ओपन स्ट्रीट जैसे इवेंट आयोजित कर आम लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा, पर्यावरण व ऐतिहासिक विरासत से जोड़ने प्रेरित किया जाएगा।

अमृत महोत्सव के अंतर्गत नगर पालिक निगम के साथ मिलकर स्वच्छ भारत मिशन कचरा महोत्सव, कचरा पृथक्करण, सफाई मित्र सम्मान जैसे महत्वपूर्ण आयोजन भी इस दौरान कर रहा है। महापौर एजाज ढेबर एवं आयुक्त प्रभात मलिक के मार्गदर्शन में अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में बैठक ली।

इसमें रायपुर स्मार्ट सिटी लिमि. के अतिरिक्त प्रबंध संचालक चंद्रकांत वर्मा ने मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन व स्मार्ट सिटी की टीम की बैठक ली एवं भारत सरकार व राज्य शहरी विकास अभिकरण के निर्देशों के अनुरूप नियत दिवसों में आयोजन के निर्देश दिए हैं। उक्त आयोजन 29 सितंबर से तीन अक्टूबर तक आयोजित होंगे।