शहीद भगत सिंह की जयंती पर आयोजित हुई विचार गोष्ठी

 


रायपुर, आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग द्वारा रायपुर में अमर शहीद भगत सिंह की जयंती पर विचार गोष्ठी का वर्चुअल आयोजन किया गया। वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती निरूपमा शर्मा, श्री रामानंद त्रिपाठी और श्री रामेश्वर शर्मा ने क्रांतिकारी विचारधारा और स्वाधीन भारत के उद्देश्य पर अपने विचार रखे।
आयोजन में अनाम क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी जानकारी एकत्र कर इतिहास में शामिल किए जाने के विषय पर संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के संचालक श्री विवेक आचार्य ने अपने विचार रखे। इस आयोजन में विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।