शुभचिंतकों ने दी है विवाद से बचने की सलाह- सिंहदेव

 


रायपुर : छत्तीसगढ़ में सत्ता संघर्ष के बीच दिल्ली से लौटे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में कहा कि अब वे ढाई-ढाई साल के फार्मूले पर कोई चर्चा नहीं करेंगे। इस मामले में जितनी चर्चा होनी थी हो गई है। इस मुद्दे पर बोलने के लिए अब कुछ बचा नहीं है, इसलिए इस पर कोई बात नहीं होगी।

सिंहदेव ने साफ किया कि वह दिल्ली में परिवारिक पूजा कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। दिल्ली में कांग्रेस के किसी नेता से कोई चर्चा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मेरे शुभचिंतकों ने मुझे सचेत रहने के लिए कहा है, ताकि कोई विवाद की स्थिति न हो। बता दें कि सिंहदेव सोमवार को विभागीय बैठक ले रहे थे। इसी दौरान फोन आने के बाद दिल्ली रवाना हो गए। इसके बाद प्रदेश में फिर कयासों का दौर शुरू हो गया था कि ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले के तहत उनको कुर्सी देने के मामले में चर्चा के लिए दिल्ली बुलाया गया है।