सीमेंट की किल्लत, अगले महीने से 25 रुपये दाम बढ़ाने की तैयारी

 


 रायपुर : परिवहन भाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर कुछ सीमेंट संयंत्रों में इन दिनों ट्रक चालकों द्वारा बहिष्कार कर दिया गया है और वहां परिवहन पूरी तरह ठप है। इसका असर अब बाजार में दिखने लगा है। विशेष रूप से सीमेंट की सप्लाई व उसकी कीमतों पर इसका असर देखा जा रहा है। देखा जा रही है कि अघोषित रूप से सीमेंट की किल्लत उत्पन्न हो गई है और इसकी वजह से इसकी कीमतें भी अगले महीने से 25 रुपये तक बढ़ाने की तैयारी है। 

बताया जा रहा है कि एक अक्टूबर से सीमेंट की कीमतों में यह बढ़ोतरी हो सकती है। इन दिनों सीमेंट 270 से 275 रुपये प्रति बोरी बिक रही है। एक बार फिर से इसके 300 रुपये तक पहुंचने की तैयारी है। कारोबारी सूत्रों का कहना है कि इन दिनों सीमेंट की अघोषित किल्लत हो गई है और सप्लाई में दो से तीन दिन लग रहे है। हालांकि, अभी मांग भी थोड़ी कमजोर है।

सरिया की कीमतें गिरी

स्टील के साथ ही सरिया की कीमतों में भी गिरावट आई है। सरिया इन दिनों 54 से 55 हजार रुपये प्रति टन पहुंच गई है, जो पिछले दिनों की अपेक्षा काफी कम है। अब बाजार में मांग भी उठने लगी है। बीते दो माह में स्टील की कीमत में 13 फीसद तक की गिरावट आ गई है। इसे लौह अयस्क की कीमतों में आई गिरावट का असर माना जा रहा है। जुलाई 2021 में स्टील का भाव 53-54 हजार रुपये प्रति टन पहुंच गया था, जो अभी गिरकर 45-46 हजार रुपये प्रति टन के करीब है।